(संवाददाता – प्रयास कैवर्त)
गौरेला – पेंड्रा – मरवाही। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने सहायक ग्रेड 3 को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी के इस एक्शन यह बात साफ हो गई है कि कार्य में लापरवाही बरतने वालो कर्मचारियों की अब खैर नहीं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन का आदेश भी जारी कर गया है। आदेश में कहा गया है कि सहायक ग्रेड 03 विवेक कुमार महिपाल के पास मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना एवं छात्रवृत्ति जैसे महत्वपूर्ण योजनाओ के प्रभार होने के बावजूद उनके द्वारा लगातार अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गयी। सहायक ग्रेड 03 विवेक कुमार महिपाल से स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसका जवाब संतोषप्रद नही पाया गया। जिसके बाद यह कार्यवाही हुई। निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड 3 विवेक कुमार महिपाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी ।
