करंट लगने से बंदर की मौत, हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, रोते रहे बंदरों की टोली

206
बिलासपुर
बिलासपुर

बिलासपुर / यूं तो मानव समाज में किसी अपने के गुजर जाने के बाद अलग-अलग तरीकों से अंतिम कार्यक्रम आयोजित होता है. लेकिन बिलासपुर जिले के कोटा में हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार एक बंदर का दाह संस्कार किया गया. बता दे की यह घटना डाक बंगला चौक पर स्थित न्यू जया इंटरप्राइजेज के सामने एक बंदर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। स्थानीय हिंदू संगठनो ने बंदर के शव को दफनाने की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन यह क्या… जिस जगह पर मृत बंदर को दफनाने के लिए ले जाया गया उसकी टोली के कई दर्जन बंदर वहीं पहुंच गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब लोग उसे दफनाकर चले गए उसके बाद भी काफी समय ते बंदरों की टोली वहां मौजूद रही। इस दौरान वहां बंदरों ने कोई मस्ती नहीं की, कोई शोर शराबा नहीं… मानो अपने साथी के बिछुड़ने पर गमगीन हों और उसे अंतिम विदाई दे रहे हों।

मृत बंदर को दफानाने के नेक कार्य में उपस्थिति राहुल सिंह, योगेश साहू, मनीष कौशिक, सूरज साहू, यश चौकसे, महराज आदि ने कहा कि, इससे पहले उन्होंने जानवरों का ऐसा भावनात्मक दृश्य कभी नहीं देखा।

 

 

 

 

 

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने एक भी नारियल फोड़ा हो विकास किया हो तो बताएं?-संजय श्रीवास्तव