हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर , एयरलाइन कंपनी ने की घोषणा, नहीं वसूली जाएगी इंधन शुल्क.

267
हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर , एयरलाइन कंपनी ने की घोषणा, नहीं वसूली जाएगी इंधन शुल्क.
हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर , एयरलाइन कंपनी ने की घोषणा, नहीं वसूली जाएगी इंधन शुल्क.

नई दिल्ली | हवाई यात्रियों के लिए एक रात भारी खबर निकाल के सामने आ रही है. देश के सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने विमान ईंधन की कीमतों में कमी के बाद बृहस्पतिवार से इंधन शुल्क वसूलना बंद करने की घोषणा की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इससे कुछ लंबे मार्गों पर हवाई किराए में 1000 तक की कमी आएगी. एयरलाइन ने एटीएफ की कीमतों में उछाल के बाद 6 अक्टूबर 2023 से इंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था. दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क मात्र 300 से लेकर 1000 रूपए तक वसूल की गई थी.

कितना था ईधन शुल्क

यदि उड़ान की दूरी 500 किलोमीटर हो तो प्रत्यक्ष यात्री से ₹300 का ईंधन शुल्क लिया जाता था. 501 से 1000 किलोमीटर की दूरी के लिए यह राशि 400 रूपए की थी. 1000 से 1500 किलोमीटर के लिए 550 रुपए तथा 1501 से 2500 किलोमीटर के लिए 650 रुपए और 2501 से 3500 किलोमीटर के लिए ₹800 वहीं 3501 किलोमीटर से अधिक के लिए 1000 ईंधन शुल्क लिया जाता था.

IMG 20240420 WA0009
Farmer Protest - आज काला दिवस , 26 को राजमार्गों पर निकालेंगे टैक्ट्रर मार्च, 14 मार्च को दिल्ली में होगा महापंचायत