रायपुर ब्रेकिंग : आज भी चला अवैध कब्जों पर निगम का बुलडोजर, रायपुर के इन इलाकों में अवैध अतिक्रमणों पर हुई कार्यवाही

600
IMG 20231207 WA0030
रायपुर ब्रेकिंग : आज भी चला अवैध कब्जों पर निगम का बुलडोजर, रायपुर के इन इलाकों में अवैध अतिक्रमणों पर हुई कार्यवाही
  • नगर निगम ने सभी जोनों के विभिन्न मार्गो को अवैध कब्जोँ से मुक्त करवाने लगभग 60 से अधिक ठेलों, गुमटियों को हटाने सहित अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही की

रायपुर। आज लगातार तीसरे दिन रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सघन अभियान चलाकर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के विभिन्न मार्गो में अवैध कब्जोँ को हटाने की कार्यवाही की गयी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नगर पालिक निगम के नगर निवेश विभाग मुख्यालय उड़न दस्ता एवं विभिन्न जोन की नगर निवेश विभाग की टीमों ने यातायात पुलिस, पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में जोन 1 के क्षेत्र में होटल पैराडाईज के पास, जोन 2 में रेल्वे स्टेशन मार्ग, फाफाडीह मार्ग, मेकाहारा चौक, देवेन्द्र नगर चौक से मंडी गेट, जोन 3 क्षेत्र में अवन्ति बाई चौक के पास, बलौदा बाजार मार्ग, शंकर नगर एक्सप्रेस वे के नीचे, जोन 4 क्षेत्र में कालीबाड़ी चौक, जोन 5 क्षेत्र में आमापाराचौक आर. डी. तिवारी स्कूल के पास, जोन 6 क्षेत्र में संतोषी नगर चौक से बोरियाकला मार्ग, जोन 7 में कर्मा चौक रामनगर, रेल्वे क्रासिंग के पास चांदनी चौक, सरस्वती नगर मार्ग, जोन 8 क्षेत्र में अशोक नगर, भारत माता चौक, गोगांव, मार्ग, कबीर नगर आदर्श चौक के पास, जोन 9 क्षेत्र में पाम ब्लॉजियो के पास, जोन 10 क्षेत्र में अमलीडीह, लालपुर मार्ग सहित विभिन्न मार्गो को अवैध कब्जोँ से मुक्त करवाने अभियान चलाया गया एवं लगभग 60 से अधिक ठेलों एवं गुमटियों को एवं विभिन्न अवैध अतिक्रमणों को हटाकर कड़ाई के साथ सड़क मार्गो से ठेलों एवं गुमटियों को जप्त किया गया. निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता एवं सभी 10 जोनों के नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा दुकानदारों को अपनी निर्धारित सीमा में सामान रखकर व्यवसाय करने की समझाईश दी गयी एवं सड़क पर कब्जा जमाकर अपनी दुकानों का सामान रखकर व्यवसाय करने एवं सड़क पर इससे यातायात जाम होने पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ ठेला गुमटी हटाने, सड़क पर रखे सामानों की जप्ती करने की कार्यवाही सड़कों को कब्जोँ से मुक्त करवाने किये जाने लगातार अभियान चलाने की चेतावनी दी गयी है .

जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की भर्ती