Raipur News : निगम जोन 5 ने आइसक्रीम दुकान में गन्दगी मिलने पर 3000 रूपये जुर्माना किया

Raipur News : रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 को प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जोन 5 जोन कमिश्नर खीरसागर नायक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जोन स्वास्थ्य अधिकारी सन्दीप वर्मा के नेतृत्व और स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू, प्रेम मानिकपुरी की उपस्थिति में जोन 5 क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रशेखर नगर में बाबी आइसक्रीम दुकान में गन्दगी सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया.

स्थल निरीक्षण के दौरान गन्दगी मिली और प्राप्त जनशिकायत स्थल निरीक्षण में सही मिली इसे गंभीरता से लेते हुए जोन 5 जोन कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित बाबी आइसक्रीम दुकान के संचालक पर तत्काल 3000 रूपये का जुर्माना भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए किया.

Advertisement

Related Articles