राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर संजीव झा ने बोला बीजेपी पर हमला

105
IMG 20231005 WA0034
IMG 20231005 WA0034
kabaadi chacha

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने प्रदेश कार्यालय में आज राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जहां, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए संजय सिंह पर हुई कार्रवाई को उन्होंने मोदी सरकार के अंत की शुरुआत करार दिया। संजीव झा ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गैरकानूनी बताते हुए कहा कि ये मोदी जी की बौखलाहट को दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

संजीव झा ने प्रेस वार्ता में कहा कि जहां पर जनता साथ न दे, वहां पर ईडी के जरिए डराना मोदी जी की फितरत बन गई है, लेकिन हम किसी और मिट्टी के बने हुए हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। पार्टी केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार और अडाणी के महाघोटाले के खिलाफ पहले की तरह आवाज उठाती रहेगी। ईडी-सीबीआई की छापेमारी और जबरन गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी के सिपाही डरने वाले नहीं हैं। मोदी जी को लोकसभा समेत सभी पांचों राज्यों की विधानसभा चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट पता चल चुकी है। चुनावी हार के डर से सरकारी एजेंसियों का दुष्प्रयोग बौखलाई बीजेपी की हार और हताशा का संकेत हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी पर अनुराग ठाकुर के तंज ‘ईमानदार पार्टी की सर्टिफिकेट वाली पार्टी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए संजीव झा ने कहा कि मीडिया या किसी संगठन ने नहीं देश की जनता ने आम आदमी पार्टी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया है। आम आदमी पार्टी ने कभी नहीं कहा कि हमारी पार्टी में बेईमान नहीं हो सकते, लेकिन हम ये जरूर कहते हैं कि बेईमान कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी नहीं बख्शती है। भारतीय राजनीतिक इतिहास में ईमानदारी की नींव रखते हुए पार्टी ने अपने मंत्री तक को जेल भेजा है। वहीं, अनुराग ठाकुर ऐसे व्यक्ति हैं जिनके नारों पर सुप्रीम कोर्ट को भी कहना पड़ा देश में दंगे करवाने बंद कीजिए। ऐसे लोगों का ‘आप’ को सीख देना हास्यास्पद है।

CG NEWS : सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कई अहम मुद्दों पर लगी मुहर

 

संजीव झा ने कहा कि संजय सिंह को ईडी ने जिस तरह से गिरफ्तार किया है, वो इस बात का संकेत है कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सारे हथकंडे फेल हो चुके हैं। इसी वजह से बीजेपी ने एनडीए को छोड़ अब ईडी के भरोसे लोकसभा चुनाव जीतने का अभियान शुरू किया है। बीजेपी के खिलाफ बहुत निगेटिव माहौल बन चुका है। लोग बीजेपी को दोबारा से केंद्र की सत्ता में बैठाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है। पांच राज्यों में से ज्यादातर राज्यों में विधानसभा चुनाव भी बीजेपी हार रही है। ग्राउंड पर हालात बहुत खराब होने से बीजेपी बहुत बौखलाई हुई है।

प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि पिछले से 15 महीनों में पूरी ताकत झोंक देने के बाद भी तथाकथित शराब घोटाले में एक रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला, लेकिन उसके बावजूद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। ये गिरफ्तारी इसलिए हुई है, क्योंकि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों से डर लगता है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह जो सवाल उठा रहे थे, मोदी सरकार के पास उनके कोई जवाब नहीं थे, इसीलिए उन्हें कुचलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन संजय सिंह इससे और मजबूत होकर उभरेंगे। वह न डरेंगे, न झुकेंगे, न चुप रहेंगे।

संजीव झा ने आगे कहा कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह सड़क से लेकर संसद तक बहुत मुखर होकर मोदी सरकार की पोल खोल रहे थे। जनता के सामने गौतम अडाणी और नरेंद्र मोदी की मिलीभगत को उजागर कर रहे थे। इसीलिए चुप कराने और तोड़ने के लिए उनको गिरफ्तार किया गया है।

छत्तीसगढ़ में बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

सरकारी तंत्रों और गैरकानूनी गिरफ्तारियों से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं हैं। संजय सिंह को न्याय दिलाने के लिए पार्टी जनांदोलन करेगी। आम आदमी पार्टी पीछे नहीं हटेगी, पीठ नहीं दिखाएगी, घुटने नहीं टेकेगी। हम मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे भी पुरजोर तरीके से जारी रखेंगे।

IMG 20240420 WA0009