टीम कैट ने राज्यपाल रमेश बैस से सौजन्य मुलाकात की

105
WhatsApp Image 2023 02 25 at 16.07.35
WhatsApp Image 2023 02 25 at 16.07.35

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मिडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंडल राज्यपाल श्री रमेश बैस जी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हे महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुलाकात के दौरान टीम कैट ने कहा कि मुम्बई देश की आर्थिक राजधानी है, साथ ही फिल्म उद्योग है। देश के आर्थिक नगरी होने के कारण प्रदेश के व्यापारियों एवं उद्योगपतियों का व्यापार महाराष्ट्र राज्य से होता है। दोनों राज्यों के व्यापार एवं उद्योग के विकास के बारे में महामहिम से चर्चा की गई। राज्यपाल प्रदेश के होने के कारण यहां के व्यापारी एवं उद्योगपति तथा छॉलीवुड उनसे अपेक्षित है। महामहिम ने प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के विकास के लिए सकारात्मक आस्वासन दिया।

महामहिम से मुलाकात में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, प्रीतपाल सिंह बग्गा, जयराम कुकरेजा, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, मोहन वर्ल्यानी, अनिल केवलानी, रमेश खोडियार, मोहित अठवानी एवं राजेश बिहानी आदि।

ये चुनाव 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का चुनाव है - विष्णु देव साय