शेर की तरह खेतो में घूम रहा था मगरमच्छ, जब किसान नज़र पढ़ी फिर… देखी विडीयो

440
korba
korba

कोरबा। जिले के पाली से एक खबर सामने आई है जहां ग्राम परसदा स्थित खेत में मगरमच्छ मिलने से मच गया , बता दे की धान की फसल काटने लिए किसान खेत पहुंचे थे। किसान उस वक्त दहशत में आ गए जब उन्होंने खेत के बीचों बीच एक मगरमच्छी को घूमता हुआ देखा गया, मगरमच्छ को देखते ही उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यु कर मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मगरमच्छ रेस्क्यु कर बिलासपुर स्थित खुंटाघाट जलाशय में छोड़ दिया। ग्राम परसदा कोरबा और बिलासपुर जिले के सरहदी गांव है जहां से खुंटाघाट जलाशय लगा हुआ है। वहीं से मगरमच्छ के गांव में पहुंचने की बात कही जा रही है। बहरहाल, मगरमच्छ के सफल रेस्क्यु से सभी ने राहत की सांस ली है।

कैट सी.जी. चैप्टर ने “व्यापारी संवाद“ राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, छत्तीसगढ डिस्पोजल एसोसियेशन एवं पैकेज ड्रिकिंग वाटर एसोसियेशन के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत हुए