कलश में भरकर सरयू से लाया गया जल , रामलला का होगा अभिषेक.

184
कलश में भरकर सरयू से लाया गया जल , रामलला का होगा अभिषेक
कलश में भरकर सरयू से लाया गया जल , रामलला का होगा अभिषेक

अयोध्या में स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले किया जा रहे अनुष्ठानों के तहत दूसरे दिन बुधवार को सरयू नदी के तट  पर कलश पूजन किया गया. अनुष्ठानों का सिलसिला मंगलवार को शुरू हुआ जो बुधवार को यहां सरयू नदी के तट पर यजमान द्वारा कलश पूजन के साथ जारी रहा. इसके पहले मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत्नी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन होने वाले अनुष्ठान से पहले इन अनुष्ठानों का सिलसिला 21 जनवरी तक जारी रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंदिर परिसर में पहुंची रामलाल की मूर्ति

बुधवार की सुबह रामलाल की 10 किलो वजन की मूर्ति को मंदिर परिसर और नगर ब्राह्मण की परंपरा का निर्वाह कराया गया. असली मूर्ति का वजन बहुत ज्यादा होने के कारण अनुकृति का मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया. इसके बाद देर शाम रामलाल की असली मूर्ति भी मंदिर पहुंची.

हेलीकाँप्टर सेवा

हेलीकॉप्टर से अयोध्या दर्शन के लिए यूपी सरकार ने 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत होगी. योगी सरकार ने किराया भी तय कर दिया है. साढ़े तीन हजार में अयोध्या नगरी का दर्शन होगा. यह सेवा गोरखपुर वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी.

IMG 20240420 WA0009
छत्तीसगढ़ ननिहाल से भांजे के भोग के लिए 3,000 क्विंटल सुगंधित चावल अर्पण