ये है BMW की सबसे सस्ती बाइक, कीमत सिर्फ 3 लाख रुपये, फीचर्स भी जोरदार       

524
ये है BMW की सबसे सस्ती बाइक, कीमत सिर्फ 3 लाख रुपये, फीचर्स भी जोरदार       
ये है BMW की सबसे सस्ती बाइक, कीमत सिर्फ 3 लाख रुपये, फीचर्स भी जोरदार       
kabaadi chacha
ये है BMW की सबसे सस्ती बाइक, कीमत सिर्फ 3 लाख रुपये, फीचर्स भी जोरदार 

अगर आपको बाइक पसंद हैं और आप कोई बेहतरीन मोटरसाइकल की तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश यंहा समाप्त हो सकती है। बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी नवीनतम पेशकश शुरू कर दी है. आश्चर्यजनक रूप से 3 लाख रुपये की कीमत पर, यह दो-पहिया एंट्री-लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट एक जबरदस्त विकल्प हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल BMW G 310 R है, जिसकी कीमत 2.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. बाजार में यह केटीएम 390 ड्यूक, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और होंडा सीबी300 आर जैसी बाइक्स को टक्कर देती है.

BMW G 310 R का इंजन

यह मोटरसाइकिल केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 313cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 34PS और 28NM जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है.इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर केपेसिटी का है जबकि इसका कर्ब वेट 158.5 किलोग्राम है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड केवल 8.01 सेकंड में हासिल कर लेती है.

BMW G 310 R का हार्डवेयर

इसमें फ्रंट पर 41 मिलीमीटर अपसाइड डाउन (यूएसडी) टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन हैं जबकि रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन है. इसमें ड्यूल चैनल एबीएस है. फ्रंट और रियर में क्रमशः 300 मिलीमीटर और 240 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स हैं. इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो मिशेलिन पायलेट स्ट्रीट टायर्स के साथ आते हैं.

BMW G 310 R के फीचर्स

फीचर की बात करें तो मोटरसाइकिल में एलईडी डीआरएल्स और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग, राइड-बाय वायर थ्रॉटल, स्लीपर क्लच, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लेवर्स जैसे फीचर्स हैं. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बीएमडब्ल्यू मोटररेड एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, पास स्विच और इंजन किल स्विच भी दिया जाता है.

IMG 20240420 WA0009
नए साल में लॉन्च होने जा रहा Vivo X100 का ट्रिपल रियर camera वाला धांसू फोन, जाने इसकी खासियत