जामुल। दुर्ग जिले जामुल के बोगदा पुलिया के पास दुर्गा मंदिर के समीप एक दर्दनाक घटना घटित हो गई है। जिसमे एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई है। इस घटना में एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है, जहां तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के पश्चात आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है।
मृतक युवक का नाम मनीष टंडन है, और घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। लोगों ने चक्का जाम कर मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है।
घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।
