त्वचा पर होने वाले रैशेज और खुजली से छुटकारा पाने के लिए, आजमाए ये घरेलू नुस्खे 

138
1404351 skin
1404351 skin

मानसून में डेंगू-मलेरिया समेत कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में त्वचा की एलर्जी, कान, नाक और गले की समस्या होना आम बात है। तापमान, हवा की गुणवत्ता, गंदगी और नमी के कारण मानसून में ज्यादातर गर्दन, कोहनी, हाथ, ब्रेस्ट के नीचे, कमर की त्वचा आदि में पसीना आता रहता है। इसके कारण बैक्टीरिया और वायरस पैदा हो जाते हैं। इससे व्यक्ति को एलर्जी, फंगल संक्रमण, इंटरट्रिगो, दाद, खाज, त्वचा पर चकत्ते, गले में खराश, एक्जिमा, सर्दी जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। त्वचा में नमी के कारण पसीना आने से संक्रमण फैलता हौ और खुजली होने लगती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सेहत पर तो बदलते मौसम का असर पड़ता ही है, इसके साथ ही त्वचा भी इससे प्रभावित होती है. पसीना, धूल मिट्टी या फिर ज्यादा गर्म और ठंडे मौसम या फिर बैक्टीरिया की वजह से कई बार त्वचा पर रैशेज, लाल चकत्ते हो जाते हैं, जिससे इचिंग की समस्या भी होने लगती है. इन चकत्तों पर खुजलाने से जलन और लालिमा और भी ज्यादा बढ़ सकती है. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए. कुछ घरेलू उपायों से त्वचा में होने वाली जलन और लालिमा से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है और इन नुस्खों का असर कुछ ही देर में दिखने लगता है.

त्वचा पर लालिमा, जलन जैसी समस्याएं कई बार ज्यादा गंभीर हो सकती हैं. इसलिए वक्त रहते ध्यान देना चाहिए. स्किन संबंधी समस्याओं में नेचुरल चीजें लगाना इसलिए सही रहता है क्योंकि इससे किसी भी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं होता, तो चलिए जान लेते हैं रैशेज और इचिंग से छुटकारा पाने की होम रेमेडीज.

त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है कच्चा दूध, आप भी जान लिजिए लगाने का सही तरीका

एलोवेरा

त्वचा संबंधी समस्याओं में एलोवेरा रामबाण की तरह काम करता है और इंफेक्शन के अलावा कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में भी कारगर है. यही वजह है कि एलोवेरा का इस्तेमाल कई बड़े ब्रांड भी ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए करते हैं. अगर स्किन पर रैशेज हो जाएं तो एलोवेरा लगाने से जलन शांत होगी और तुरंत ही राहत मिलेगी.

एप्पल साइडर विनेगर

घरेलू उपचारों में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी काफी किया जाता है. इसके एंटी-इंफ्लामेटरी गुण आपको स्किन रैशेज, लालिमा और जलन में राहत दिला सकते हैं. इसके लिए प्रभावित हिस्से पर एक चम्मच सिरके को एक चम्मच पानी के साथ मिलाकर रूई की मदद से लगाएं और दस मिनट के बाद साफ कर दें.

नारियल तेल

ब्यूटी केयर में बहुत पुराने समय से नारियल तेल का इस्तेमाल होता आया है और ये हर घर में आसानी से मिल भी जाता है. त्वचा पर होने वाले चकत्तो, लालपन और खुजली पर अगर नारियल तेल लगाया जाए तो काफी जल्दी राहत मिल जाती है.

बेकिंग सोडा

एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट वाला बेकिंग सोडा स्किन इंफेक्शन से लड़ने में कारगर है और ये चकत्ते, सूजन, खुजली व जलन से राहत दिलाता है. इसके लिए बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर प्रभावित स्थान पर लगाया जा सकता है या फिर गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा डालकर नहाया भी जा सकता है. ये त्वचा के डार्क पैचेज को कम करने में भी हेल्पफुल है.

IMG 20240420 WA0009