XUV 700 : शानदार फीचर्स से लैस XUV 700, शुरुआती कीमत है बस इतनी

186
XUV 700 : शानदार फीचर्स से लैस XUV 700, शुरुआती कीमत है बस इतनी
XUV 700 : शानदार फीचर्स से लैस XUV 700, शुरुआती कीमत है बस इतनी
kabaadi chacha

XUV 700 : शानदार फीचर्स से लैस XUV 700, शुरुआती कीमत है बस इतनी

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

XUV 700 : भारत में दिनों दिन एसयूवी की मांग बढ़ रही है। एसयूवी के शौकीन लोग अब इन गाड़ियों को एक फैमिली कार के तौर इस्तेमाल करने लगे हैं. इनमें मिलने वाला स्पेस और फीचर्स, साथ ही परफॉर्मेंस में बेजोड़ होने के चलते इन कारों को चलाने के साथ ही इनमें बैठने का भी एक अलग ही मजा है.

अब ऐसे में जिन लोगों का बजट कम होता है वे माइक्रो एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरफ बढ़ते हैं. ऐसे में लोग Tata Nexon, Hyundai Creta और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों को लेना पसंद करते हैं. इन गाड़ियों में कोई कमी भी नहीं है और ये टेक्नोलॉजी व परफॉर्मेंस में भी जबर्दस्त हैं. लेकिन कैसा हो यदि आपको एक फुल साइज एसयूवी मिल जाए और उसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे. ये फीचर्स के मामले में भी कॉम्पैक्ट एसयूवी से 20 ही होगी 19 नहीं. वहीं इसमें आपको पावर और परफॉर्मेंस में भी कोई कमी नहीं दिखेगी. फिर ये वो एसयूवी जिसको लोग शोरूम पर लाइन लगा कर खरीदते हैं.

यहां पर हम बात कर रहे हैं XUV 700 की. यदि आप भी एक चमचमाती एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप एक्सयूवी 700 का बेस वेरिएंट एमएक्स खरीद सकते हैं. इस कार को खरीदने के बाद आपको न तो फीचर्स की कमी दिखेगी और न ही आपको स्पेस की कोई कमी मिलेगी. फिर एक्सयूवी 700 की पावर से तो सभी परिचित हैं. फिर ये आपको डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के विकल्‍प में आपको मिलती है. आइये आपको बताते हैं इस वेरिएंट में आपको क्या-क्या मिलेगा और इसके लिए आपको कितना खर्च करना होगा.

टाटा मोटर्स का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3.15 लाख करोड़ रुपये के पार

XUV 700 : मिलेंगे शानदार फीचर्स
एक्सयूवी 700 के बेस वेरिएंट में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, हाईट एडजस्टेबल सीट्स, एसी, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, एबीएस, ईबीडी जैसे ढेरों फीचर्स देखने को मिलेंगे.

XUV 700 : जबर्दस्त पावर
एक्सयूवी 700 के बेस वेरिएंट में आपको पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाता है. इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है. ये इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑफर किया गया है. वहीं दूसरा डीजल इंजन 2.1 लीटर का दिया गया है. ये इंजन भी आपको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्‍ध होगा.

XUV 700 : कितनी है कीमत
एक्सयूवी 700 के यदि आप पेट्रोल वेरिएंट की बात करते हैं तो ये आपको 14.03 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलेगा. वहीं इसके डीजल वेरिएंट के लिए आपको कुछ ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है और ये आपको 14.47 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध होगा. वहीं बात की जाए नेक्सॉन के टॉप वेरिएंट की तो ये आपको 15.50 लाख रुपये का उपलब्‍ध होगा. वहीं क्रेटा का टॉप वेरिएंट 19.20 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध होगा. हालांकि ये दोनों ही वेरिएंट कंपनी 5 सीटर के ऑप्‍शन में देती है लेकिन आप कार में ऑफ्टर मार्केट थर्ड रो सीट्स लगवा सकते हैं.

IMG 20240420 WA0009