विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, लिफ्ट में फंसे युवक की मौत


दिल्ली। मध्य दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां पदम रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। इस भयावह आगजनी में एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान धीरेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जिसका शव शनिवार सुबह शोरूम की लिफ्ट के अंदर पाया गया।


ये भी पढ़ें –शिक्षक का अपहरण : स्कूल में घुसकर शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस ने कुछ ही घंटों में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दमकल विभाग को शुक्रवार शाम करीब 6:44 बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। आग इतनी भीषण थी कि उसे पूरी तरह बुझाने में लगभग 12 घंटे का समय लगा। आग पर काबू पाने के बाद जब राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया, तब लिफ्ट के अंदर धीरेंद्र प्रताप का शव बरामद हुआ।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग और अधिकारी एम. के. चट्टोपाध्याय के अनुसार, आग इमारत की दूसरी मंजिल से शुरू हुई और कपड़े व प्लास्टिक सामग्री के कारण बेहद तेज़ी से पूरे शोरूम में फैल गई। बेसमेंट में भारी मात्रा में रखे कपड़े और अन्य सामान ने आग बुझाने के काम को और मुश्किल बना दिया। बार-बार आग भड़कने से दमकलकर्मियों को लगातार संघर्ष करना पड़ा।
आग लगने के समय शोरूम में मौजूद अन्य लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन धीरेंद्र प्रताप लिफ्ट में फंसे रह गए। जब तक दमकलकर्मी वहां पहुंचे, तब तक उनकी जान जा चुकी थी। अस्पताल में लाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
करोल बाग थाने की पुलिस ने मामले में लापरवाही से हुई मौत के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, शोरूम में कपड़े और किराने के सामान की बिक्री होती थी, जिससे आग की तीव्रता और फैलाव में इजाफा हुआ।