राजेश मूणत का आक्रामक हमला, 72 पेज के नोटशीट व दस्तावेज किया सार्वजनिक

60
Screenshot 2023 0119 114740
Screenshot 2023 0119 114740

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी के साइंस कॉलेज के सामने बन रहे चौपाटी निर्माण में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में झूठी और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने बुधवार को सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) से प्राप्त 72 पेज के नोटशीट और दस्तावेज सार्वजनिक कर आरोप लगाया कि चौपाटी निर्माण का कार्य चल रहा है, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने चौपाटी निर्माण का काम रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को 16 करोड़ 76 लाख 68 हजार 765 रुपए में दिया है। इसकी निविदा 12 जून 2020 कोखोली गई है। इस कार्य के लिए 17 करोड़ 21 लाख 92 हजार 976 रुपए की प्राक्लन तैयार किया गया था।

श्री मूणत ने कहा कि चौपाटी निर्माण को लेकर गत 19 दिसंबर 2022 को आरटीआई लगाई गई थी, जिसके तहत 72 पेज के दस्तावेज और नोटशीट की कॉपी बुधवार को प्राप्त हुई, जिसमें यह खुलासा हुआ कि एनआईटी के पास यूथ हब के नाम पर चौपाटी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज 20 जनवरी को हाईकोर्ट के निर्धारित सुनवाई में प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरहपूरे प्रदेश में सरकार के दबाब में कार्य हो रहे है और न्यायालय को भी गुमराह किया जा रहा है, मगर हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है, कानून की जीत होगी, सत्य की जीत होनी तय है।

आरटीआई से प्राप्त दस्तावेज :-  Raipur Smart City Limited Raipur Smart City Limited-1 Department – Smart City

इंदु’ से ‘इंदिरा’ तक का सफरनामा - जनसंपर्क विभाग की ओर से फोटो प्रदर्शनी, नयी पीढ़ी में श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जानने दिखा रुझान