रायपुर ब्रेकिंग – रायपुर में बढ़ा लॉकडाउन, आंशिक छूट देते हुए गॉइड लाइन में हुआ बदलाव….. देखें आदेश की कॉपी

49

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 मई सुबह 6:00 बजे तक बढ़ा लॉकडाउ

पूर्व में 19 से 26 अप्रेल तक किया गया था लॉक डाउन

पशु चिकित्सालय निर्धारित समय पर खोलने की होगी अनुमति

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन (Lockdown) को 26 अप्रैल से बढ़ाकर 6 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को जिले में संक्रमण को देखते लॉकडाउन व रियायत जारी करने का अधिकार दे दिया है। फल, सब्जी और किराना दुकानों को कुछ समय छूट मिली है।शासकीय उचित मूल्य की दुकान निर्धारित समय अवधि में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमित सैनिटाइजेशन एवं भीड़भाड़ नहीं होने टोकन व्यवस्था के साथ खोलने के दी अनुमति दी गई है।
सभी प्रकार की मंडियां तथा थोक/फुटकर एवम ग्रासरी दुकाने रहेंगी बंद रहेंगी।
आवश्यक वस्तुओं माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गोडाउन में लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति रात्रि 11:00 से सुबह 4:00 तक अनुमति दी गई है।
फल सब्जी अंडा पोल्ट्री मटन मछली एवं किराना सामग्री की होम डिलीवरी प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगी। स्ट्रीट वेंडर्स,ठेले, मिनी ट्रक उपयुक छोटे वाहन के माध्यम से की जा सकेंगी डिलीवरी। फुटकर व्यवसाइयों को दुकान खोलने की अनुमति नही है। उपरोक्त नियम यथावत रहेंगे।

IMG 20240420 WA0009
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट में बास्केटबाल खिलाड़ी रिबिका से मुलाकात कर उसका उत्साहवर्धन किया