सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा में रायपुर पश्चिम विधानसभा के सरोना क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने दिया विकास कार्यों का सौगात

74
Screenshot 20220601 190246 WhatsApp
Screenshot 20220601 190246 WhatsApp

पश्चिम विधानसभा विकास की ओर अग्रसर…… मूलभूत सुविधाओं की मांग पर निर्माण कार्य….15 साल से हो रही मूलभूत सुविधाओं के अभाव वाले क्षेत्रों का विकास….जनमानस की मांग और भावनाओं के अनुरूप विकास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

रायपुर, । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा अभियान को अग्रसर करते हुए पश्चिम विधानसभा के संत रविदास वार्ड क्र.70 में आज जनता की मांगों के अनुरूप विकास कार्यों का भूमि पूजन क्षेत्रीय जनता द्वारा कराया गया। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि मेरे विधानसभा के सरोना क्षेत्र में आज आमजन की सुविधा हेतु विभिन्न नवनिर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया जिसके अंतर्गत –

 

1. ईंटाभट्ठा बाजार में पुराना बाजार से बाबूराव घर के सामने नाली व रोड रिपेयरिंग कार्य हेतु 3.00 लाख,

2. सरोना नया बाजार चौंक में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 10.00 लाख,

3. शंकर महाराज घर डबरी संजय नगर पुनित साहू घर के पास नाली पुलिया व रोड मरम्मत कार्य हेतु 5.00 लाख

4. आजाद चौंक क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य हेतु 5.00 लाख,

5. शासकीय उ.मा. शाला सरोना का जीर्णोद्धार कार्य हेतु

6. सरोना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य हेतु 10.00 लाख

7. संजय नगर सरोना में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 5.00 लाख

8. चंदनीडीह क्षेत्र में नाली पुलिया निर्माण कार्य हेतु 25.00 लाख

 

सरोना में होने वाले इन सभी जनहित के नवनिर्माण कार्यों से स्थानीय नागरिकों को सीधे तौर पर फायदा होगा तथा सरोना क्षेत्र में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित होंगे। ज्ञातव्य हो कि विगत् कुछ ही महिने पूर्व आरम्भ हुए सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा अभियान एक ऐसा अभियान साबित हुआ है, जिसमें हर वर्ग के व्यक्तियों की मांगों के अनुरूप विकास कार्यों को पूर्ण कराने की लगातार कोशिशें जारी हैं और यह अभियान ऐसे ही आम जनहित के लिए चलता रहे समस्त नागरिकों की मांगें हैं। इस पर विधायक विकास उपाध्याय ने अपना मत रखा कि आप सभी के लिए सदैव सेवाभाव व निरन्तर कार्यरत् रहना मेरा प्रथम कर्तव्य है।

प्रहलाद पटेल के दौरे से भूपेश भयभीत क्यों हैं- कौशिक

 

IMG 20240420 WA0009