10 किताबों को पढ़ने से अच्छा है एक किताब को 10 बार पढ़ा जाए समय नियोजित कर -आईएएस मयंक चतुर्वेदी

81
IMG 20230214 WA0020
IMG 20230214 WA0020

रायपुर। आईएएस मयंक चतुर्वेदी आयुक्त नगर निगम रायपुर ( बैच-2016 ), रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ( बैच-2011), आईएएस आकाश चिकारा ( बैच-2016 ) तथा आईपीएस मयंक गुर्जर ( बैच-2020) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रशासनिक सेवा क्षेत्र की परीक्षाएं हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम “लक्ष्य भेद” का आयोजन किया गया । जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जैसे टाइम मैनेजमेंट, कोर्स एनालिसिस, वैकल्पिक विषय के चयन, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के पैटर्न, रिवीजन, बुक और न्यूज़ पेपर रीडिंग इत्यादि तथा सिविल सर्विसेस के अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया।    IMG 20230214 WA0021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके पश्चात उन्हें ऑडियंस के साथ इंटरेक्शन कर उनके प्रश्नों का हल किया और कहा कि “10 किताबों को एक बार पढ़ने से अच्छा है कि एक किताब को 10 बार पढ़ा जाए उचित समय नियोजन के साथ” तथा न्यूज़पेपर जनरल साइंस को रोजाना की दिनचर्या में शामिल करें ।कार्यक्रम में आईएएस सर ने घोषणा की कि हम इस आयोजन को अभ्यार्थी बच्चों के लिए एक श्रृंखला के रूप में आगे बढ़ाएंगे ।    IMG 20230214 WA0019

यह कार्यशाला 13 फरवरी को शहीद स्मारक भवन में आयोजित हुई जिसमें लगभग 400 से अधिक अभ्यार्थियों को लाभान्वित होने को सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ तथा अभ्यर्थियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आगे भी इस प्रकार के आयोजन की इच्छा एवं आवश्यकता जाहिर की ।    IMG 20230214 WA0018

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ डीएस रघुवंशी ,कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांत साहू ,शशि बाला किंडो ,तथा राज्यपाल पुरस्कृत सुनीता चंसूर्या की महत्वपूर्ण उपस्थिति कार्यक्रम में रही ।कार्यक्रम संचालन राज्य स्तरीय पुरस्कृत देवाशीष पटेल द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आयोजन शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के स्वयंसेवक आयुष, स्वपनिल, प्रदीप , शार्दुल , यश , अदिति , नोबेल , कृष्णा , विष्णु ,आनंद , चंदहासिनी , अंशिका , निशांत , पार्थेश , आशुतोष ,वासुदेव, मयंक , भानु, इशिका , यशस्वि, सिमरन , नन्दकिशोर , मुस्कान , रोमन, ख्याति, आस्था , पलक, चित्रा, प्रकृति तथा राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार द्वारा किया गया । कार्यशाला में रायपुर के विभिन्न महाविद्यालयों जैसे दुर्गा महाविद्यालय साइंस कॉलेज छत्तीसगढ़ कॉलेज दिशा कॉलेज एनआईटी रायपुर आईआईटी भिलाई शंकरा रायपुर बीआईटी रायपुर अग्रसेन महाविद्यालय इत्यादि के साथ-साथ नालंदा लाइब्रेरी एवं सेंट्रल लाइब्रेरी के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

रोजगार समाचार : शिक्षक पद की ऑनलाइन काउंसिलिंग 08 से 10 फरवरी तक