21 किलो गांजा व चार पहिया वाहन के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

68

 थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत केनाल रोड पास घुम रहे थे गांजा बिक्री करने के फिराक में।
 नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।
 आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/-रूपये किया गया जप्त।
 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 83,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा आई-20 कार क्रमांक सी जी/04/एल एफ/6953 भी किया गया है जप्त।
 आरोपियों के विरूद्व थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 184/21 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्व।
 आरोपियों द्वारा इतनी बड़ी खेप में कहां से लाया गया है गांजा के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ।
 नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार रहेगा जारी।
विवरण- पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित केनाल रोड पास कुछ व्यक्ति होण्डा कंपनी की कार में गांजा रखकर बिक्री करने की फिराक में घुम रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री नसर सिद्धकी के निर्देशन में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन की पतासाजी कर वाहन को चिन्हांकित किया जाकर पकड़ा गया। वाहन के अंदर 03 व्यक्ति सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम निखिल यादव उर्फ आशु, मनीष सिंह तथा जीतेन्द्र दास निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में प्लास्टिक की अलग – अलग पैकेटों में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से कुल 21 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये, नगदी रकम 83,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा आई-20 कार क्रमांक सी जी/04/एल एफ/6953 जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 184/21 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Raipur breaking - Red light jump करना पड़ेगा महंगा 300 की जगह अब ₹2000 का भरना होगा जुर्माना

गिरफ्तार आरोपी
01. निखिल यादव उर्फ आशु पिता स्व0 रामनारायण यादव उम्र 24 साल निवासी श्याम नगर तारू भाई चैक पास थाना तेलीबांधा रायपुर।
02. मनीष सिंह पिता विजय सिंह उम्र 26 साल निवासी श्याम नगर तारू भाई चैक पास थाना तेलीबांधा रायपुर।
03. जीतेन्द्र दास पिता सुरेश दास उम्र 25 साल निवासी क्रिश्चन कालोनी दुर्गा मंदिर के पास श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।

IMG 20240420 WA0009