कोविड-19 के मरीजों का इलाज अब खरोरा में संभव

56

खरोरा। बीते दिनों बुजुर्ग मरीज जो कि ब्लड प्रेशर, शुगर, श्वास की तकलीफ एवं हृदय रोग के साथ भर्ती हुआ था। जिसकी ऑक्सीजन की मात्रा 75 से 80% तक आ रही थी। उन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता थी जोकि महामाया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खरोरा में किया गया वह इसके उपरांत मरीज की कोविड-19 जांच कराई गई जो कि पॉजिटिव पाया गया एवं मरीज का संपूर्ण इलाज मुंबई नानावती हॉस्पिटल से आई डॉ उज्ज्वला अहलूवालिया के मार्गदर्शन में किया गया। मरीज को 10 दिनों के इलाज के पश्चात कोविड-19 नेगेटिव होने एवं स्वस्थ होने के पश्चात अस्पताल परिवार के सदस्यों ने मुस्कान के साथ उन्हे बिदाई और अभिनंदन के साथ डीसचार्ज किया।
परिवार जन ने अस्पताल प्रबधंन को साधुवाद दिया ।
लगातार महामाया अस्पताल के द्वारा क्षेत्र के लोगो के लिए “निशुल्क” जाँच शिविर भी लगाए जा रहे है ताकि क्षेत्र के लोगो को अपनी बीमारी संबंधी जल्द जानकारी हो और वे अपने स्वस्थया के प्रति सजग हो। नगर के लोगो का कहना है अब हमे खरोरा मे भी रायपुर जैसी सुविधा उपलब्ध हो रही है, वही महामाया अस्पताल के संचालक डॉ निंदर चावला एम डी, एवं डॉ गौरव आहलुवालिया एम डी का कहना है की खरोरा सहित हम क्षेत्र के हर वर्ग के लोगो की सेवा के लिए सदैव तत्पर है हमारे यहाँ आपात सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
बजट 2021 निराशाजनक .......जनता को हरा चश्मा पहनाकर हरियाली दिखाने की कोशिश: शकुन डहरिया