भाजपा के मंत्रिमंडल पर टिप्पणी करने वाले भूपेश बताए उन्होंने अपने सीनियर टी एस सिहदेव का अपमान क्यों किया:रंजना साहू

214
शाम 6 बजे बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की आज होगी बैठक.
शाम 6 बजे बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की आज होगी बैठक.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा के मंत्रिमंडल पर टिप्पणी करने के बाद भाजपा की पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रंजन साहू ने तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया है सीनियर जूनियर की बात करने वाले भूपेश बघेल जी बताएं कि उन्होंने श्री टी एस सिंहदेव का अपमान बार-बार क्यों किया। रंजना ने कहा कि अगर सीनियर जूनियर की चिंता भूपेश बघेल ने अपने मुख्यमंत्री रहते की होती तो आज उन्हें शायद इतनी बुरी हार का सामना न करना पड़ता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि यह समय कांग्रेस के लिए आत्म मंथन का है परंतु आज भी कांग्रेस बेवजह की टीका टिप्पणियों में अपना समय जाया कर रही है यह इस बात को प्रमाणित करता है कि आगे भी कांग्रेस का भविष्य अंधकार मय होगा। भूपेश बघेल जी को बताना चाहिए कि उनके पदाधिकारी जो गंभीर आरोप अपने प्रदेश प्रभारी सह प्रभारी पर लगा रहे हैं और स्वयं मुख्यमंत्री रहते भूपेश बघेल के कार्यकाल पर लगा रहे हैं उसका क्या जवाब है कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बयान दिया था कि कांग्रेस की सरकार रहते छत्तीसगढ़ दिल्ली वालों के लिए अय्याशी का अड्डा बन गया था भूपेश बघेल जी का इस पर क्या कहना है?

भूपेश बघेल जी के करीबी माने जाने वाले बृहस्पति सिंह लगातार कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता श्री सिंहदेव का अपमान करते रहे, उन पर झूठे आरोप तक लगाए, बात जान से मरने मारने तक पर भी पहुंच गई थी तब भूपेश बघेल क्यों चुप रहे? श्रीमती रंजना ने कहा कि अगर उन्होंने सवाल किया ही है तो हम यही कहना चाहते हैं कि भाजपा ने तो आते ही 18 लाख गरीब परिवारों को मकान स्वीकृत कर दिए, 2 वर्ष का बोनस दे दिया धान की खरीदी की लिमिट 21 क्विंटल कर दी। आगे आगे देखिए मोदी की सब गारंटीया पूरी होगी क्योंकि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी।

Raipur News : शहर में पानी सप्लाई के लिए काठाडीह और मुर्रा का एनीकट खुलवाया गया