CG Weather News : बदल सकता है मौसम का मिजाज, इन 4 संभागों में येलो अलर्ट जारी, गर्मी बढ़ने के आसार


CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। 1 जून 2025 से प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव देखा गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सिनॉप्टिक सिस्टम में आए बदलाव के चलते अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ का मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा। यानी प्रदेश में अब भारी बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है।


तापमान में होगी बढ़ोतरी, उमस और गर्मी करेगी परेशान
मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। इससे लोगों को एक बार फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। लगातार कई दिनों की बारिश के बाद राहत महसूस कर रहे लोगों के लिए यह खबर थोड़ी परेशानी भरी हो सकती है।
रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में यलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभागों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि मौसम के अचानक बदलने पर सुरक्षित स्थानों पर रहने की कोशिश करें।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश का सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में रहा। कोरबा जिले में इस दौरान सर्वाधिक 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
पिछले छह दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा। कभी भारी बारिश तो कभी तेज धूप ने लोगों को असमंजस में रखा। रविवार को प्रदेश के कुछ गिने-चुने जिलों में ही बारिश हुई, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम लगभग साफ रहा।