व्यापारी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, आलू-प्याज की खेप मंगा ली, नहीं किया पेमेंट

101

 इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक आलू प्याज व्यापारी के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें दो आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए का आलू-प्याज खरीदा गया और उसका बकाया रुपया नहीं दिया। फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक चोइथराम मंडी में आलू प्याज का व्यवसाय करने वाले नासिर खान द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके द्वारा उधमपुर उत्तराखंड के रहने वाले आदिल और यासिर खान से उन्होंने एक करोड़ 82 लाख रुपए का आलू प्याज का सौदा किया था। इतने रुपए का आलू प्याज उन्होंने पहुंचा भी दिया था। जिसके एवज में में 75 लाख रुपए आरोपियों द्वारा अदा कर दिए गए थे।

लेकिन आरोपियों द्वारा बची हुई राशि 1 करोड़ 7 लाख रुपए नहीं दी गई। लंबे समय तक आरोपी फरियादी को रुपए देने के लिए परेशान करते रहे। जिसके बाद फरियादी नासिर खान ने पुलिस की शरण ली और दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

IMG 20240420 WA0009
रायपुर ब्रेकिंग : सिटी सेंटर मॉल के पास 2 व्यक्तियों के कब्जे से 5 लाख 80 हजार रुपये जप्त