16 साल के कुशाग्र की हत्या के केस में तमाम राज मोबाइल कॉल डिटेल से साफ हो रहे हैं

563
4 11 13
4 11 13

 कानपुर में 16 साल के कुशाग्र की हत्या के मामले में तमाम राज मोबाइल कॉल डिटेल से साफ हो रहे हैं। पुलिस ने एक साल की कॉल डिटेल निकाली है, जिसमें से अभी अंतिम 63 दिनों की कॉल का विश्लेषण किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसमें सबसे बड़ा खुलासा हत्या वाले दिन की 10 कॉल का है। यह कॉल उस दिन रचिता और प्रभात ने एक दूसरे को की हैं। उनकी टाइमिंग से लग रहा है जैसे दोनों एक दूसरे को वारदात के बारे में अपडेट कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने कुशाग्र के कत्‍ल के आरोपी प्रभात और रचिता की पांच दिन की रिमांड मांगी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रचिता की अलर्ट कॉल से सतर्क हुआ
सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच अंतिम बात सोमवार रात नौ बजे के कुछ बाद हुई। यह कॉल रचिता ने प्रभात को की थी। इस कॉल की टाइमिंग में कई राज छिपे हैं। इससे कुछ देर पहले ही गार्ड राजेन्द्र की वजह से स्कूटी रचिता की होने का खुलासा हुआ था। कुशाग्र के भाई ने रचिता को कॉल की थी। पुलिस मान रही है कि रचिता की अंतिम कॉल प्रभात को सूचना देने के लिए थी। उसके कुछ देर बाद ही कुशाग्र के परिजन रचिता के घर पहुंच गए और उसे साथ लेकर प्रभात को उसके घर में घेर लिया। उधर वह रचिता की कॉल के बाद मानसिक रूप से तैयार था। उसने अकड़ कर जवाब दिए और कुत्ते को खुला छोड़ दिया।

कुछ में बहुत लंबी बातचीत
प्रभात और रचिता के बीच तकरीबन दो महीने में 968 बार फोन पर बातचीत हुई थी। 563 बार रचिता ने प्रभात को और 405 बार प्रभात ने रचिता से फोन पर बात की थी। इसमें ज्यादातर छोटी (दो से पांच मिनट) कॉल थीं। कुछ लंबी कॉल में एक कत्ल वाले दिन की भी है, जिसमें दोनों ने 13 मिनट तक बात की। यह उस दिन ही नहीं कई हफ्ते की पहली इतनी लंबी कॉल थी। इस कॉल में क्या बात हुई? क्या यह कत्ल की प्लानिंग या कत्ल के बाद बचने-भागने की प्लानिंग से संबंधित थी, इसका खुलासा रिमांड पर पूछताछ में हो सकता है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की कनेक्शनधारी बहनों को गैस रिफिल 450 रूपये में उपलब्ध कराने का निर्णय

शिवा की कॉल डिटेल में भी तमाम राज
पुलिस ने फिरौती का पत्र कुशाग्र के घर फेंकने वाले शिवा गुप्ता की भी सीडीआर खंगाली है। सूत्रों के मुताबिक कत्ल के दिन रचिता और शिवा के बीच कोई बात नहीं हुई है। अलबत्ता दो महीने में प्रभात और शिवा के बीच 98 बार बात हुई। खास बात यह कि सोमवार को कत्ल वाले दिन इन दोनों के बीच फोन पर कोई बात नहीं हुई। क्या उस दिन शिवा पूरे समय प्रभात के साथ था? अगर साथ था तो वह कत्ल की पूरी योजना से वाकिफ था या नहीं? उसे फिरौती का पत्र फेंकने का काम तत्काल सौंपा गया या फिर यह भी योजना का हिस्सा था? यह भी रिमांड पर पूछताछ में पता चलेगा।

एक दिन में करोड़पति बनना चाहता था प्रभात
कानपुर। पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को आरोपित प्रभात शुक्ला के घर जाकर उसके परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान होमगार्ड पिता सुनील शुक्ला ने कहा- प्रभात एक दिन में करोड़पति बनना चाहता था। कई बार उसे टोका मगर उसने एक न सुनी। वह 11 बजे उठता था और फिर घर से निकल जाता था। मुझे यह तो मालूम था कि रचिता और प्रभात शादी करने वाले हैं, मगर इतना जघन्य अपराध कर डालेंगे इसका अंदाजा नहीं था। पुलिस टीम ने प्रभात की बहन निमिशा से भी पूछताछ की। उसने कहा कि भाई के अंदर खराब आदतें थी। उसे टोका भी जाता था मगर उसने किसी की नहीं सुनी। घर का खर्च भी पिता उठाते थे।

परिजनों के बयान दर्ज किए
केस के विवेचक अखिलेश पाल शुक्रवार को मृतक छात्र के घर पहुंचे। उन्होंने पिता मनीष कनोडिया, चाचा सुमित कनोडिया, मां सोनिया और भाई आदि के बयान दर्ज किए। इस दौरान विवेचक ने उनसे सोमवार की घटना को लेकर जानकारी हासिल की। विवेचक ने परिजनों से कहा कि अधिकारियों ने मामले में प्रभावी विवेचना के निर्देश दिए हैं।

चेम्बर ने माननीय वाणिज्य कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव से पत्राचार कर छत्तीसगढ़ मूल्य संर्वधित कर अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2016-17 एवं वर्ष 2017-18 के कर निर्धारण की तिथि को पुनः बढ़ाने हेतु ज्ञापन भेजा

हैशटैग जस्टिस फॉर कुशाग्र का दूसरा ग्रुप
हैशटैग जस्टिस फॉर कुशाग्र का पहला व्हाट्स एप ग्रुप गुरुवार को बनाया गया था। उसमें 1014 मैंबरों की संख्या पहुंचने के बाद शुक्रवार को इसी नाम से दूसरा ग्रुप बनाया गया। उसमें भी कुछ घंटों में 442 सदस्य जुड़ गए थे।

पुलिस मांगेगी पांच दिन की रिमांड 
प्रभात और रचिता के लिए पुलिस की रिमांड अर्जी पर शनिवार को इस मामले में सुनवाई होगी। आरोपितों को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उनका आमना-सामना करा पूछताछ करेगी। जिससे तथ्यों की क्रॉस चेकिंग हो जाए। इस दौरान चोरी की बाइक और हत्या से पहले कोई नशीला पदार्थ दिया गया कि नहीं, इसके बारे में भी जानकारी की जाएगी। सबूतों की बरामदगी भी की जा सकती है। डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि रायपुरवा पुलिस की तरफ से रचिता वत्स, प्रभात शुक्ला और शिवा गुप्ता की पुलिस कस्टडी रिमांड अर्जी एडीजे कोर्ट में दाखिल की गई है। इसपर शनिवार को बहस होगी। रिमांड में लेने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा।

ये सवाल होंगे पुलिस के लिए अहम
-प्रभात ने ऐसा क्या कहा कि कुशाग्र गंदी सी कोठरी में जाने को तैयार हो गया।
-कुशाग्र के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन 435 बजे जरीब चौकी मिली। यहीं प्रभात ने उससे लिफ्ट ली। फिर मोबाइल बंद कर उसे रेलवे लाइन के पास कैसे छिपाया।
-क्या कुशाग्र के कत्ल से पहले उसे कोई नशीला पदार्थ दिया गया?
-रचिता और शिवा अपहरण और हत्या की योजना में कब कैसे शामिल हुए?
-प्रभात के घर के पास बरामद हुई चोरी की बाइक से शिवा और प्रभात का क्या रिश्ता है?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी का शुभारंभ