रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने बुधवार से प्रदेश भर में बारिश की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की या भारी बारिश हो सकती है। साथ ही आने वाले तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। रायपुर व जगदलपुर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सीधी, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को भारी वर्षा की संभावना है,इसके साथ ही बिजली भी गिर सकती है।
