इस दीवाली ” खुशियाँ बाँटें अभियान” पोस्टर का विमोचन

133
21 10 16
21 10 16

रायपुर. समाज सेवी सस्था एक्सेल फाउंडेशन द्वारा विगत दिनों महादेव घाट रोड स्थित विद्या भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस दीवाली ” खुशियाँ बाँटें अभियान” पोस्टर के पोस्टर विमोचन किया गया.
अभियान के संयोजक सौरभ बख़्शी ने बताया कि इस दीवाली ” खुशियाँ बाँटें अभियान” में रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को खुशियाँ किट का वितरण किया जाता है. जिसमें बच्चों को मिठाईयाँ, नमकीन, दिया, बाती, तेल, बच्चों के फटाके, कापियाँ, पेंसिल आदि वस्तुये उपहार स्वरूप दी जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सौरभ बख़्शी ने बताया कि यह अभियान का तीसरा वर्ष है. इस वर्ष 500 से अधिक खुशियाँ कीट वितरण का लक्ष्य रखा गया है.

विमोचन समारोह में शेखर वर्मा, भारती अग्रवाल, कविता कुंभज, वसुंधरा वर्मा, वैशाली वीरानी, शुभम वासु ठाकुर, प्रियंका उपाध्याय, राकेश साहू, काजल खारी, रूपम पराघनिया, दीपिका साहू, चहक रहंगडले, आकांक्षा सिंह, ज्योति साहू आदि उपस्थित रहे.

बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला को मिल रहा सभी व्यापारी संगठनों का समर्थन