भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री सैय्यद रज़ा ने दी ईद उल फितर की मुबारकबाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री सैय्यद रज़ा ने समस्त प्रदेशवासियों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पवित्र त्योहार प्रेम, एकता और सौहार्द का प्रतीक है।
सैय्यद रज़ा ने कहा, “ईद का त्योहार हमें आपसी भाईचारे और समाज में शांति का संदेश देता है। रमजान के पवित्र महीने में जो संयम, दया और इबादत की गई, वही मूल्य हमें समाज में अपनाने चाहिए।”
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे ईद के इस शुभ अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करें और सामाजिक सद्भावना को बनाए रखें। सैय्यद रज़ा ने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाये।