टेंट व्यवसाय बना आय का जरिया

62
12463CA190D700FB231087B0893678D4
12463CA190D700FB231087B0893678D4

गौरेला- पेंड्रा -मरवाही। टेंट व्यवसाय सहेली महिला स्व सहायता समूह के आय का जरिया बना है। लगन और आत्म विश्वास के साथ शुरू किया गया हर व्यवसाय फायदा ही पहुंचाता है। मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत साल्हेकोटा की सहेली महिला स्व सहायता समूह ने लगभग चार माह पहले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर बैंक से 70 हजार रूपए का ऋण लिया था। समूह को अब तक 30 हजार रूपए का आमदनी प्राप्त हो चुका है। समूह द्वारा बैंक लिंकेज की ऋण राशि वापसी किया जा रहा है। समूह से जुड़ी दीदीयों ने विश्वास व्यक्त किया है कि वे आत्मविश्वास पैदा कर भविष्य में आगे बढ़गें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
छत्तीसगढ़ में डेयरी व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना संचालित