बिजनेस
Bussiness News – iPhone 15 के जगह खरीदे iPhone 14, अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट,
Bussiness News| !PHONE का क्रेज लोगों ने हमेशा देखने को मिलता है. कंपनी ने पिछले साल ही iPhone 15 को लांच किया था. इसके बाद अब iPhone 14 की कीमत में भारी गिरावट देखी गई थी.ऐसे में अगर आप भी iPhone 14 खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये सबसे सही समय साबित हो सकता है क्योंकि इस पर अभी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. यहां तक कि iPhone 14 की कीमत कम होकर Realme के फोन जितनी हो गई है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Apple iPhone 14 (128 GB) को आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की MRP 69,900 रुपए है और आप इसे 18% डिस्काउंट के बाद 56,999 रुपए में खरीद कसते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। BOBCard EMI Transaction करने पर 10% डिस्काउंट मिल सकता है। सबसे ज्यादा 1500 रुपए का डिस्काउंट मिलने वाला है।