CG मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट


CG मौसम अपडेट : रायपुर। भीषण गर्मी से जूझ रहे छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में इस साल मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून आज दंतेवाड़ा के रास्ते दक्षिण छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में यह पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा।


मौसम विभाग ने 29 और 30 मई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि साथ ही अगले 48 घंटों के भीतर अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की चेतावनी भी दी गई है।
नौतपा के चौथे दिन भी प्रदेश में उमस भरी गर्मी का असर बना हुआ है। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून की उत्तरी सीमा अब दंतेवाड़ा और रायगढ़ा होते हुए अगरतला तक पहुंच चुकी है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में डिप्रेशन में बदल सकता है, जिससे छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां और तेज होंगी। राजस्थान से लेकर उत्तरी छत्तीसगढ़ तक द्रोणिका बनी हुई है, जो बारिश की स्थिति को और मजबूत कर रही है।
प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई। बस्तर संभाग में तापमान सामान्य से काफी कम रहा। पेण्ड्रा रोड में सर्वाधिक तापमान 36.3°C और न्यूनतम 22.8°C दर्ज किया गया।
समय से पहले आए मानसून ने छत्तीसगढ़ को तपती गर्मी से राहत दिलाने की शुरुआत कर दी है। आने वाले कुछ दिन मौसम में बड़ा बदलाव लाएंगे—कहीं बारिश की बौछार, तो कहीं तेज़ हवाओं का असर। लोगों को मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।