स्वादिष्ट झटपट बनने वाले कॉर्न सूजी बॉल्स: सर्दियों के मौसम का आनंद लें”

195

अक्सर लोग रोज एक जैसा नाश्ता खाकर बोर हो जाते हैं. इसलिए उन्हें नई-नई चीजों को बनाने का शौक होता है. ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि हम कोई ऐसा नाश्ता बनाएं जो झटपट बनकर तैयार हो जाए. आज हम आपको इस सर्दियों के मौसम का लुफ्त उठाने के लिए बहुत स्वादिष्ट झटपट बनने वाले कॉर्न सूजी बॉल्स की रेसिपी बताने जा रहे हैं. जिसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है. आप झटपट गरमा गरम कॉर्न सूजी बॉल्स को बनाकर सर्दियों के मौसम का आनंद उठा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कॉर्न सूजी बॉल्स की रेसिपी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सामग्री

सूजी-1 कप
उबले हुए कॉर्न-4 चम्मच
ब्रेड क्रश-3 चम्मच
दूध-1 कप
मैदा-1/2 कटोरी
हरी मिर्च-3 बारीक
लाल मिर्च-1/2 चम्मच
बारीक हरा धनिया-आवश्यकता अनुसार
नमक -स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर-1 चुटकी
तेल-आवश्यकता अनुसार

विधि

कॉर्न सूजी बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले तेल में सूजी को सुनहरा होने तक भूनें. फिर इसमें दूध डालें और सूजी को अच्छी तरह से मिलाएं और पकाएं.जब यह अच्छे से पक जाए तो इसमें उबले हुए कॉर्न, हरी मिर्च, लाल मिर्च, हरा धनिया, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.गैस बंद करें और ठंडा होने के बाद छोटी-छोटी बॉल्स बना लें. इसके बाद एक तरफ मैदे में पानी डाल कर घोल तैयार कर लें.फिर एक-एक कर सभी बॉल्स को मैदे के घोल में डुबोकर निकालें और ब्रेड क्रश में अच्छी तरह से लपेट लें. इसके बाद एक तरफ कढ़ाई में तेल गर्म करें और बॉल्स को ब्राउन होने तक तलें.
अब आपके कॉर्न सूजी बॉल्स बनकर तैयार हो चुके हैं. अब आप ठंडे-ठंडे मौसम में गरमा गरम कॉर्न सूजी बॉल्स का लुफ्त उठाएं.

गाजर का अचार बनाने के भी दो तरीके...