ठंड के मौसम में रोज पिएं इस पौधे के पत्तों की चाय, दूर होंगी घुटने की दर्द

199
सर्दी-जुकाम से राहत
सर्दी-जुकाम से राहत

Strengthen immunity during the season सर्दी में तुलसी की चाय सेवन करने से घुटनों के दर्द से राहत मिलती है. सर्दी में अक्सर घुटनों के दर्द की समस्या हो जाती है. ऐसे में तुलसी की चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो घुटनों के दर्द को दूर करने में मददगार है.तुलसी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो मौसमी संक्रमण के खतरे को कम करता हैं. तुलसी की चाय स्वादिष्ट होने के साथ सर्दी, खांसी और जुकाम से राहत देती हैं. यह चाय रोज सुबह पी जा सकती हैं. इस चाय को पीने से गले की खराश भी आसानी से दूर होती है. आइए जानते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इम्यूनिटी होगी मजबूत
Strengthen immunity during the season सर्दी में शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए इम्यूनिटी को मजबूत रखना जरूरी होता है. ऐसे में मजबूत इम्यूनिटी के लिए तुलसी की चाय का सेवन किया जा सकता है. तुलसी की चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो मौसमी बीमारियों से शरीर की रक्षा करते हैं.

सर्दी-जुकाम से राहत
Strengthen immunity during the season ठंड में अक्सर सर्दी,जुकाम और गला खराब होने की समस्या हो जाती है. ऐसे में तुलसी की चाय में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण गले से इंफेक्शन को कम करने के साथ शरीर को गर्म रखते है, जिससे सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है. यह चाय पीने से सर्दी में होने वाले सिरदर्द भी दूर होता है.

वजन कम करें
Strengthen immunity during the season तुलसी की चाय पीने से वजन कम होने में मदद मिलती है. तुलसी में मौजूद गुण शरीर को डिटॉक्स करने के साथ फैट को बर्न करते हैं. तुलसी की चाय पीने से बैली फैट कम होने में मदद मिलती है. यह चाय शरीर को स्वस्थ रखने के साथ विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता हैं.

ट्राई करें चने की दाल का हलवा...

तनाव कम करें
Strengthen immunity during the season सर्दी में अक्सर तनाव और एंग्जाइयटी बढ़ जाती है. ऐसे में गुणों से भरपूर तुलसी की चाय पीने से तनाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है. यह चाय पीने से मूड फ्रेश होने के साथ एंग्जाइयटी के लक्षण कम होते हैं. तुलसी की चाय में नेचुरल एंटी- डिप्रेशन गुण पाए जाते हैं, जो तनाव कम करते हैं.

तुलसी की चाय ऐसे बनाएं
Strengthen immunity during the season तुलसी की चाय बनाने के लिए 1 कप पानी को गैस पर गर्म होने रखें. जब पानी गर्म हो जाएं, तो 5 से 6 तुलसी की पत्तियों और 1 इंच अदरक का टुकड़ा डालें. पानी में उबाल आने के बाद इस चाय को छाने और गुनगुना होने पर पिएं.तुलसी की चाय शरीर के लिए फायदेमंद होती है. हालांकि, अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी की समस्या हैं, तो डॉक्टर से पूछकर ही इसका सेवन करें.

IMG 20240420 WA0009