Raipur Latest News : जय अग्निकुल क्षत्रिय तेलुगु समाज कल्याण समिति रायपुर का चुनाव संपन्न, नई कार्यकारिणी गठित

Raipur Latest News : रायपुर। जय अग्निकुल क्षत्रिय तेलुगु समाज कल्याण समिति रायपुर (छत्तीसगढ़) के लिए वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव 6 अप्रैल 2025 को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न हुआ। यह चुनाव राजधानी के शंकर नगर स्थित समाज भवन में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों और सदस्यों की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई।
ये भी पढ़ें –Dhamtari News : जिले के युवा सीखेंगे कार ड्रायविंग, रखरखाव के बारे में भी जानेंगे
चुने गए नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
– श्री जी. दंडापानी – अध्यक्ष
– श्रीमती एस. लता राव – उपाध्यक्ष
– श्री टी. राजू राव – सचिव
– श्री डी. नारायण मूर्ति – सह-सचिव
– श्री टी. कैलाश राव – कोषाध्यक्ष
– श्री टी. आनंद राव – सदस्य
– श्री डी. सुनील राव – सदस्य
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने पद की जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने समाज के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का वादा किया।
समिति के वरिष्ठ सदस्य के. अप्पा राव, पी. कृष्णा राव, टी. प्रभाकर राव, टी. भागीरथी,डी.देवराज के द्वारा पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि नई टीम समाज के विकास और कल्याण के लिए सकारात्मक कदम उठाएगी।