छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, कपिल दोशी बने कार्यकारी महामंत्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने राज्य में व्यापारिक गतिविधियों को और अधिक सशक्त और संगठित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। इस विस्तार के तहत कपिल दोशी को कार्यकारी महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष थौरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का व्यापारिक परिदृश्य लगातार बदल रहा है और ऐसे समय में चेम्बर की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण, नई औद्योगिक संभावनाओं की तलाश और राज्य सरकार के साथ समन्वय में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अनुभवी और सक्षम नेतृत्व की आवश्यकता है। इसी सोच के तहत कपिल दोशी को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है।

कपिल दोशी व्यापारिक क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं और लंबे समय से संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनकी कार्यकुशलता, संवाद क्षमता और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। संगठन को विश्वास है कि श्री दोशी के नेतृत्व में चेम्बर की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावशाली तथा जन-संवेदनशील होगी।

Advertisement

Related Articles