कल से बदल रहा पैसा ट्रांसफर करने का तरीका, अब भेज सकेंगे 5 लाख !

207

नई दिल्ली | साल 2024 का पहला माह जनवरी आज खत्म होने वाला है औऱ फरवरी माह दस्तक देने वाला है. हर माह के समान फरवरी माह भी पहले तारीख से कई नए नियम लागू होंगे. जो सीधे आपके जेब पर असर डाल सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए राहत देने वाली खबर आई है. आरबीआई ने आम आदमी को राहत देते हुए आईएमपीएस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब बैंक खाता धारा बेनिफिशियरी का नाम जोड़े बिना बैंक खाते से 5 लाख रूपए  ट्रांसफर कर सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एनपीएस नियमों में भी बदलाव

1 फरवरी 2024 से एनपीएस नियमों में बदलाव हो जाएंगे. 12 फरवरी 2024 को पीएफ आरडीए ने एनपीएस आंशिक निकासी के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में बताया गया है कि एनपीएस खाताधारक व्यक्तिगत पेंशन खाते से एंपलॉयर योगदान को छोड़कर 25 फ़ीसदी तक की रकम निकाली जा सकती है. इसके लिए खाताधारक को आवेदन करना होगा. और वेरिफिकेशन के बाद ही राशि निकाली जा सकती है.

IMG 20240420 WA0009
CG BREAKING - महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा.