एक बार खाएंगे स्वादिष्ट पंजाबी चिकन चावल मसाला करी तो बार-बार करेंगे ट्राई, जानें रेसिपी

181
पंजाबी चिकन चावल मसाला करी
पंजाबी चिकन चावल मसाला करी
kabaadi chacha

Punjabi Chicken Masala Rice

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Material :
45 मिनट
5लोग
1 किलो चिकन
500 ग्राम प्याज
30 कली लहसुन
25 ग्राम अदरक
8 हरी मिर्च
1 चम्मच हल्दी
2 चम्मच जीरा
1 चम्मच धनिया
1 चम्मच लाल मिर्च
1 चम्मच चिकन मसाला
1 चम्मच गरम मसाला
2 तेजप्ता
2 लालमिर्च
2पिंच हींग
8 दाना मेथी
आवश्यकतानुसार बारीक कटी धनिया पत्ता
स्वाद अनुसार नमक
आवश्यकतानुसार सरसो तेल
कुकिंग निर्देश

step 1
सबसे पहले चिकन को अच्छी तरह धो लें प्याज़ को बारीक काट लें लहसुन अदरक हरी मिर्च को पेस्ट बना लें।

Step 2
कढ़ाई मे तेल गरम कर तेजप्ता मिर्चहींग मेथी डालकर प्याज़ डालें प्याज़ को गलने तक पकाए।

Step 3
अब इसमे चिकन नमक डालकर मीडियम गैस पर पकाए। जब चिकन गल पपक जाए तब इसमे सभी मसाले को डाले और इसे चलाये ढक दे।

Step 4
जब मसाला अच्छी तरह से भुना जाए तब इसमे एक कप पानी गरम मसाला धनिया डालकर 2 मिनट और पकने दे।

Step 5
पंजाबी चिकन मसाला तैयार है इसे रोटी या चावल के साथ सर्व करे। मैंने चावल के साथ सर्व की हूँ।

IMG 20240420 WA0009
मन करे मीठा खाने को तो घर पर झट पट बनाए सेवाई रेसिपी