मन करे मीठा खाने को तो घर पर झट पट बनाए सेवाई रेसिपी

151
मन करे मीठा खाने को तो घर पर झट पट बनाए सेवाई रेसिपी
मन करे मीठा खाने को तो घर पर झट पट बनाए सेवाई रेसिपी

कभी कभी मन में कुछ मीठा खाने का मन करे तो सस्ता और आसान चीज बनाने की चाह हो तो चलो झट पट सेवई की खीर बना लेते है तो आइए जानते हैं यह आसान रेसिपी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 सेवई बनाने के लिए जरूरी सामान

पानी तीन कप
चीनी 2 कप
एक छोटा चम्मच इलायची
1 छोटा चम्मच केवड़ा
खाने वाला रंग
2 बड़े चम्मच घी
2 से 3 बड़े चम्मच बादाम
2 से 3 बड़े चम्मच काजू
2 से 3 बड़े चम्मच किशमिश
2 से 3 बड़े चम्मच नारियल
300 ग्राम सेवई बनारसी
200 ग्राम खोया

विधि

अगर आप ईद के डिनर के लिए किमामी सेवई बनाने का सोच रहीं हैं तो हम आपके लिए इसकी आसान रेसिपी लेकर आए हैं। सबसे पहले एक पैन में 3 कप पानी डालें, दो कप चीनी, 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर, 1 छोटा चम्मच केवड़ा और खाने वाला रंग डालकर पकाएं। इसे तब तक चलाते रहें जब तक इसकी चीनी पूरी तरह घुल ना जाए। बस ध्यान रखें कि ये चाशनी ना बन जाए।

IMG 20240420 WA0009
मस्ती भरे आलू के डोनट्स: आसान रेसिपी जो बच्चों को करेगी खुश