झीरम घाटी हत्या कांड पर एनआईए ने जारी की मोस्ट वांटेड लिस्ट, 19 नक्सलियों का पता बताने के लिए 50 लाख का इनाम घोषित

556
झीरम घाटी हत्या कांड पर एनआईए ने जारी की मोस्ट वांटेड लिस्ट, 19 नक्सलियों का पता बताने के लिए 50 लाख का इनाम घोषित
झीरम घाटी हत्या कांड पर एनआईए ने जारी की मोस्ट वांटेड लिस्ट, 19 नक्सलियों का पता बताने के लिए 50 लाख का इनाम घोषित

रायपुर | 25 मई 2013 को कांग्रेस नेताओं के काफिले को निशाना बनाकर नक्सलियों द्वारा कायराना हमला कर नरसंहार किया गया था. हमले में नक्सलियों ने 33 लोगों की निर्मम ह्त्या कर दी थी. इस पर नक्‍सलियों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जुट गई है. जिस पर एनआईए ने एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में शामिल 19 नक्सलियों का पता बताने के लिए कुल 50 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित किया गया है. लिस्ट में 7 लाख से लेकर 50 हजार तक के वांटेड नक्सली शामिल है. इन नक्सलियों ने 10 साल पहले दरभा के झीरमघाटी में कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत 33 लोगों की हत्या कर दी थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एनआईए की ताजा जारी लिस्ट के अनुसार कुख्यात नक्सली रमेश उर्फ कुम्मा दादा पर 7 लाख रुपए का इनाम, गणेश उर्फ राजेश तिवारी पर 7 लाख, भगत हेमला उर्फ बदरू, बारसे सुक्का उर्फ देवा, जयलाल मांडवी उर्फ गंगा, सोमा सोढ़ी उर्फ मांडवी सीमा पर 5-5 लाख का इनाम धोषित किया है. इसके अलावा कुरसन सन्नी उर्फ कोसी, बदरू मोड़ियाम, तेलम आयतू पर 2 लाख 50 हजार का इनाम, इसके अलावा कई अन्य नक्सलियों का पता बताने पर 1 लाख और 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

वहीं आपको बतादें कि 25 मई 1013 में झीरम घाटी में नक्‍सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हमला कर दिया था. जिसमें कांग्रेस के सीनियर और दिग्‍गज नेताओं सहित 32 लोगों की हत्‍या की गई थी. जिसमें तत्‍कालीन कांग्रेस के प्रदेश के नंदकुमार पटेल सहित उनके बेटे, महेंद्र कर्मा, विद्या चरण शुक्‍ल और अन्‍य नेता व आम नाम नागरिक, सुरक्षा में लगे नेताओं के अंगरक्षक शामिल थे. जिस पर अब एनआइए ने झीरम के मोस्‍ट वांटेड नक्‍सलियों की लिस्‍ट जारी की है.

10 वीं - 12वीं की परीक्षा अब छत्तीसगढ़ में होगी दो बार, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयार किया प्रारूप