डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद भरवां करेला, जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

184
Bharwan Karela
Bharwan Karela

करेले का नाम सुन कर ज्यादातर लोगों का मुंह बन जाता है लेकिन आपको बता दें कि डॉक्टर्स के मुताबिक करेला खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है.मधुमेह (Diabetes) के मरीजों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक करेले को देख कर नाक सिकोड़ी है तो अब इसे खाना शुरू कर दें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवश्यक सामग्री –

करेले ( छोटे छोटे ) ——– 10 या 400 ग्राम

तेल ——– 4 टेबिल स्पून

हींग ——– 1 पिन्च

जीरा ——– आधा छोटी चम्मच

हल्दी पाउडर ——– आधा छोटी चम्मच

धनियाँ पाउडर ——– 2 छोटी चम्मच

सोंफ पाउडर ——— 2 छोटी चम्मच

अमचूर पाउडर ——— 1 छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर ——— आधा छोटी चम्मच

नमक ——— 1 छोटी चम्मच ( स्वादानुसार )

विधी  

करेलों को बीच से काटकर बीजों को निकाल दीजिए।

इन बीजों को एक बाउल में रख दीजिए।

इसमें मसाले मिलाएं और मिक्सी में ग्राइंड कर लें।

फिर इसमें नींबू का रस और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें।

एक पैन गर्म करें, तेल डालें।

इसमें कटा हुआ प्याज और लहसुन का पेस्ट डालें।

अब इसमें हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें।

इसे अच्छी तरह भून लें।

करेले में इस मसाले को अच्छी तरह स्टफ कर लें।

अब एक पैन में 4 बड़े चम्मच तेल गर्म करें, इसमें सारे भरवां करेले डालकर 5 मिनट तक पकाएं।

इन्हें दूसरी तरफ पलट दें और दोनों तरफ से पका लें।

आखिर क्यों Bollywood के इन 9 स्टार्स पर लगा, अवॉर्ड खरीदने का आरोप, देखें पूरी खबर