चिकन बनाने की सबसे आसान रेसिपी

207
चिकन बनाने की सबसे आसान रेसिपी
चिकन बनाने की सबसे आसान रेसिपी

घर के मसालों से नॉनवेज को तैयार करेंगे तो उसका स्वाद दोगुना हो जाएगा। अधिकतर लोगों को चिकन पसंद होता है। चिकन को नान या तंदूरी रोटी के साथ सर्व किया जा सकता है। चिकन लवर्स के लिए इसकी वैरायटी भी मिल जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  चिकन की सामग्री

  • 6 टुकड़े चिकन लेग
  • 1 टी स्पून नमक
  • 2 टी स्पून लेमन
  • 2 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 2 प्याज
  • अदरक
  • 8-9 लहसुन की कलियां
  • 3 हरी मिर्च
  • 3 टेबल स्पून तेल
  • 2 टेबल स्पून जीरा
  • 1 तेजपत्ता
  • 1 दालचीनी स्टिक
  • 5 बड़ी इलाइची
  • 8 कालीमिर्च
  • 4 लौंग
  • 4 टमाटर
  • 1 हल्दी
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून नमक
  • 2 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1 कप पानी
  • 1 टी स्पून गरम मसाला
  • 2 टी स्पून हरा धनिया
  • 2 टेबल स्पून घी
  • 1 टी स्पून अदरक
  • 4 हरी मिर्च

 चिकन बनाने की वि​धि

एक बाउल में चिकन के पीस लें और उसमें नमक, नींबू का रस और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें।

3.इसे अच्छे से मिलाएं और 30 मिनट के लिए एक साइड में रख दें।

4.अब प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को एक साथ पीसकर पेस्ट बना लें।
1.एक पैन में तेल लें, इसमें जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी, बड़ी इलाइची, काली मिर्च और लौंग डालें।

2.गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें और अब इसमें प्याज का पेस्ट डालें।

3.इसे अच्छे से मिलाएं और पैन को कुछ देर ढककर पकाएं।

4.कुछ देर बाद इसमें टमाटर डालें और इसी के साथ हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और धनिया पाउडर मिलाएं।

5.अब इसमें चिकन के पीस डालकर भूनें।

6.इसमें थोड़ा सा पानी डालें।

7.इसे प्रेशर कुकर में डालकर पकाएं।

8.इसके बाद कुकर में गरम मसाला और हरा धनिया डालें।
1.एक पैन में घी गर्म करें, अब इसमें अदरक और हरी मिर्च डालें।

2.इसे पकने दें और इसके बाद तड़के को प्रेशर कुकर में डालें।

3.एक उबाल आने तक पकाए और हरे धनिये से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।
मेथी मलाई मटर की सब्जी