CG डबल मर्डर ब्रेकिंग : मा बेटी की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

CG डबल मर्डर ब्रेकिंग : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर के गायत्री मंदिर इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव को घर के पास मलबे में दबा दिया गया। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
ये भी पढ़ें –सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : दो पुलिसकर्मी समेत 6 लोग गिरफ्तार, SP ने तत्काल किया सस्पेंड
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। मृतकों की पहचान उर्मिला सिदार और उनकी बेटी पुष्पा सिदार के रूप में हुई है, जो गायत्री मंदिर के पास रहती थीं।
एसपी दिव्यांग पटेल भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी एक बेटी कल्पना सौरा (18) डांस कॉम्पिटिशन के लिए अपने डांस ग्रुप के साथ कलमी गांव गई हुई थी। आज सुबह 6 बजे जब वह घर पहुंची तो दोनों की लाश देखी।
पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। हत्या के पीछे जमीन विवाद को मुख्य कारण माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जब तक पुख्ता सबूत सामने नहीं आते, किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
इस दोहरे हत्याकांड ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर इस खौफनाक वारदात के पीछे कौन और क्या वजह थी।