CG Crime : सनकी आशिक ने पूर्व प्रेमिका पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर


CG Crime : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है घटना
CG Crime : कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमपी नगर इलाके से शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना तब घटी जब युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और बातचीत के दौरान अचानक हमला कर दिया।


ये भी पढ़ें – राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: पत्नी सोनम ने रची थी साजिश, भाड़े के हत्यारों से कराई हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने युवती के सीने पर चाकू से जोरदार वार किया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और 108 एंबुलेंस की मदद से युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां वह अब गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती है। डॉक्टरों के अनुसार, चाकू का वार बेहद गहरा था और इलाज के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, युवती और आरोपी युवक पहले प्रेम संबंध में थे, लेकिन कुछ समय पहले दोनों के बीच मतभेद हो गए थे, जिसके बाद युवती ने उससे दूरी बना ली थी। इसके बावजूद युवक उसे लगातार पीछा कर परेशान कर रहा था। उसने पहले भी उसे कई बार धमकाने और डराने की कोशिश की थी। शनिवार को युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और भरोसे में लेकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।