घर पर इस तरह से बनाए सोयाबिन चिल्ली, हर कोई हो जायेगा आपकी कुकिंग फैन

158
सोयाबिन चिली
सोयाबिन चिली

सोयाबिन चिली  बनाने के लिए जरूरी सामान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोयाबीन 50 ग्राम
प्याज 1
हरी मिर्च 4
शिमला मिर्च 1/2 पीस
हरी प्याज 1/2
गाजर 1
तेल 100 ग्राम
ज़ीरा 1 चम्मच
अंडा 1
लहसुन अदरक पेस्ट 2 चम्मच
काली मिर्च 1/2चम्मच
मक्के का आटा 2 चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
सोया सॉस 2 चम्मच
मिर्ची सॉस 3 चम्मच
विनेगर 2 चम्मच
धनिया पत्ता

विधि 

सोयाबिन चिली बनाने के लिए सबसे पहले हमें पानी में थोड़ा सा नमक डालकर। साथ ही उसमें सोयाबीन को डाल कर उसे 2 मिनट उबाल ले और उसे ठंडा हने के लिए छोड़ दें।अब प्याज, शिमला मिर्च , हरी प्याज और हरी मिर्च को छोटाछोटा आकार में काट लें और ठंडी हुई सोयाबीन को अब पानी से निचोड़ लें।अब उन सोयाबिन में अंडा, सोया सॉस, टोमेटो सॉस, काली मिर्च, अदरक लहसुन पेस्ट, मक्के का आटा और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से ​मिक्स करें। इसके बाद फिर उसे तेल में अच्छे से फ्राई कर लें।अब एक पैन लें और गैस पर गर्म होने के लिए रख दें। जब पैन गर्म हो जाए तो उसमे तेल और जीरा डाले, फिर उसमे प्याज और गाजर को डाल के थोड़ी देर भुने। फिर उसमे शिमला मिर्च और थोड़ा नमक डाल कर थोड़ी देर भुने।

इसके बाद उस मिश्रण में सोया सॉस, टमाटो सॉस और विनेगर डाल दें। उसके बाद सोयाबीन फ्राई को डाल दे और थोड़ा सा नमक डाल कर उसे अच्छे से मिक्स कर लें।मिक्स करने के बाद चिली सोयाबिन को मात्र 2 से 3 मिनट तक ढ़ककर पकायें। जब यह पक जाए तो अब उसमे धनिया पत्ता डालकर गैस को बंद कर दें। फिर इसे रेड सॉस के साथ फैमली को सर्व करें और चटकारे लेकर खाएं।

IMG 20240420 WA0009
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा - भगवान राम की ​मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल काँलेजों की रहेगी छुट्टी