पोहे बनाने की recipe

159
Make Poha
Khana Khazana,

आप भी अगर पोहे के शौकीन हैं और अपने घर पर पोहे का जायका लेना चाहते हैं तो हमारी बताई विधि की मदद से आप इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं. पोहे को ब्रेकफास्ट के अलावा बच्चों के टिफिन बॉक्स में भी रखा जा सकता है. आइए जानते हैं पोहा बनाने की आसान रेसिपी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

पोहे बनाने के लिए सामग्री Ingredients for making  Poha
पोहे – 2 कप
प्याज – 1
हरी मिर्च – 3-4
हरा धनिया – 3-4 टेबलस्पून
अनार दाने – 1/2 कप
राई – 1 टी स्पून
सौंफ – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
धनिया बीज – 1 टी स्पून
चीनी – 1 टी स्पून
कढ़ी पत्ते – 10-15
मटर दाने – 1/2 कप
हींग – 1 चुटकी
नींबू – 1
सेव – 1/4 कप
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

पोहे बनाने की विधि- Method to make Poha

स्वाद से भरपूर इंदौरी स्टाइल के पोहे बनाने के लिए सबसे पहले पोहे लेकर उन्हें पानी से 2 से 3 बार अच्छी तरह से धो लें. फिर भीगे पोहे छलनी पर रखें और उसका पानी निकलने दें. इस बीच प्याज, हरी मिर्च और हरा धनिया बारीक काट लें. अब एक कड़ाही लेकर उसमें तेल डालें और मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो राई, धनिया बीज, सौंफ, हींग डालकर चटकाएं. coriander seeds, fennel and asafoetida and crackle.

IMG 20240420 WA0009
घर पर मिलेगा ढाबे वाला स्वाद...करवाचौथ पर बिना प्याज-लहसुन के बनाएं आलू गोभी की सूखी सब्जी