रायपुर क्राइम : स्पॉ सेंटर की आड़ में देहव्यापार, फरार महिला संचालक गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा के द्वारा दिये गये, दिशा निर्देश एवं उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 26.05.25 को रायपुर पुलिस की टीम द्वारा रायपुर शहर में स्थित स्पा सेंटरों के औचक चेकिंग के दौरान थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर की महिला संचालक द्वारा स्पॉ सेंटर में देह व्यापार कराते पाये जाने पर महिला संचालक के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

चूंकि महिला संचालक घटना के बाद से लगातार फरार चल रहीं थी तथा रायपुर पुलिस की टीम द्वारा महिला संचालक की लगातार पतासाजी की जा रहीं थी, इसी दौरान महिला संचालक की रायपुर उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर की महिला संचालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार – लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर की महिला संचालक

Advertisement

Related Articles