रिश्तों की हदें पार, भांजे संग होटल में थी मामी, फिर दोनों ने खाया जहर

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार की शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसने रिश्तों की मर्यादा और समाज की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया। यहां दिल्ली पुलिस की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल (लॉज) में छापा मारा, जहां एक युवक अपनी मामी के साथ रुका हुआ था। छापेमारी की भनक लगते ही दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ। बाद में दिल्ली पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई।

ये भी पढ़ें –हैवानियत: 9 साल की मासूम को घर से अगवा कर जंगल में किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय युवक दिल्ली के करावल नगर इलाके का निवासी है और उसका प्रेम प्रसंग अपनी रिश्तेदारी की मामी के साथ चल रहा था। महिला मूलतः गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की निवासी है और उसकी शादी बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद इलाके के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद भी महिला और उसके भांजे के बीच अवैध प्रेम संबंध बने रहे, जो धीरे-धीरे समाज और परिवार की सीमाएं लांघते चले गए।

ये भी पढ़ें – पत्नी की हैवानियत : 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को ट्यूबवेल हौज में फेंका

बताया जा रहा है कि 17 जून को महिला अपने मायके गई थी, जहां से वह अपने भांजे के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। परिजनों ने काफी तलाश के बाद 20 जून को महिला की गुमशुदगी गौतमबुद्धनगर के बीटा-2 थाने में दर्ज कराई, जबकि युवक की गुमशुदगी का मामला दिल्ली के थाना दयालपुर में दर्ज किया गया। दोनों मामलों की जांच में जुटी दिल्ली और नोएडा पुलिस को इनपुट मिला कि यह प्रेमी जोड़ा बुलंदशहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक लॉज में रुका हुआ है।

दिल्ली पुलिस जब स्थानीय नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से होटल में पहुंची तो उसके पहले ही प्रेमी जोड़े को पुलिस की भनक लग गई थी। पकड़े जाने के डर से दोनों ने तुरंत जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां समय रहते चिकित्सकीय सहायता मिलने से उनकी जान बच गई।

नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला का अपने रिश्ते के भांजे के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों अपने-अपने घरों से भागकर बुलंदशहर आए थे और होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस के पहुंचने से पहले उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। फिलहाल दोनों की हालत में सुधार है और उन्हें दिल्ली पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी के बाद अपने साथ ले जाया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles