CG Crime : जुआ खेलने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 18 गिरफ्तार, 10.82 लाख नगदी, 20 मोबाइल जप्त

CG Crime : दुर्ग छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जुए के अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कसते हुए चौकी अंजोरा (थाना पुलगांव) की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम महमरा स्थित पृथ्वी पैलेस के पीछे बाउंड्रीवाल क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर 18 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से ₹10.82 लाख नकद, 52 पत्तियों की ताश, और 20 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

ये भी पढ़ें-CG Sex Racket : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भांडाफोड़

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 16.06.2025 को ग्राम महमरा पृथ्वी पैलेस बाउण्ड्रीवाल के पीछे में 52 पत्ती ताश से रुपये पैसों  का हार-जीत दाँव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर पुलिस  टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर अवैध रुप से 52 पत्ती ताश से रुपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 18 लोगो को पकड़ा गया। जुआ की रकम कुल 10.82 लाख- रु नगदी  व 20 नग मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध छ0ग० जुआं प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2).5 के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे, चौकी प्रभारी अंजोरा, प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत,  राकेश सिंह, आरक्षक सुमन मंडावी, कमल नारायण ठाकुर एवं हिरेन्द्र निषाद की
की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपी

01. दिनेश जोशी उम्र 29 साल,  नंदनी रोड भिलाई थाना छावनी
02. हर्षित जैन उम्र 26 साल साकिन महावीर नगर थाना दुर्ग
03. साहिल हरनखेडे  25 साल साकिन  राजीव नगर थाना दुर्ग
04. गोपी सोनकर  28 साल साकिन शिव पारा  थाना दुर्ग
05. संदीप सिह 29 वर्ष साकिन  ऋषभ ग्रीन सिटी थाना पुलगॉव
06. भवीन जैन उम्र 33 साल साकिन  ब्राम्हण पारा थाना दुर्ग
07. पप्पू साहू 38 साल साकिन  राजीव नगर दुर्ग
08. नीलम कुमार 26 साल सदर बाजार दुर्ग ।
09. चंदन सोनवानी 29 साल मठपारा थाना दुर्ग
10. टेकेश्वर देवांगन  उम्र 27 साल उरला थाना मोहनगर
11. नरेश जैन  40 साल  ऋषभ ग्रीन सिटी थाना पुलगांव
12. हर्ष देवांगन  उम्र 28 साल साकिन नया पारा रोड दुर्ग
13. भुनेश्वर चंद्राकर उम्र 31 साल साकिन कर्मचारी नगर थाना मोहननगर
14. हेमलाल ढीमर  उम्र 26 साल रुआबांधा थाना भिलाईनगर
15. खुशाल सरवैया उम्र 31 साल तकियापारा दुर्ग
16. मनय जैन उम्र 31 साल साकिन गांधी चौक दुर्ग
17. विनोद गोवानी  उम्र 40 साल साकिन सिंधी कालोनी दुर्ग
18. भूपेन्द्र गुप्ता  30 साल साकिनशंकर नगर दुर्ग

Advertisement

Related Articles