भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, संपत्ति विवाद बना हत्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यहां सुभाष नगर में एक छोटे भाई ने संपत्ति विवाद के चलते अपने ही बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – CG Crime News : फर्जी योग गुरु बनकर महिला से 36 लाख से ज्यादा की ठगी, तंत्र-मंत्र से डराकर फ्लैट हड़पने की भी कोशिश — सुपेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना का विवरण: आपसी विवाद बना जानलेवा

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 53 वर्षीय महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी छोटा भाई राजवीर सिंह (उर्फ राज सिंह/राम शंकर/राजेश, उम्र 45 वर्ष) है, जो वारदात के बाद घटनास्थल से फरार हो गया था।

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच पिछले कई वर्षों से संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा था। मंगलवार रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने आपा खो बैठा और पास में रखी टांगी (धारदार हथियार) से बड़े भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस सक्रिय हो गई और देर रात आरोपी राजवीर सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया गया है।

इलाके में दहशत, परिवार में मातम

इस सनसनीखेज हत्या के बाद सुभाष नगर में दहशत का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा।

Advertisement

Related Articles