CG Crime : सौतेली मां और चाची ने रचाया हत्या का जाल,14 वर्षीय बालक की सुपारी देकर करवाई बेरहमी से हत्या

CG Crime : बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। लवन थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीडीह में 14 वर्षीय बालक निरंजन घृतलहरे की नृशंस हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन नाबालिगों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मृतक की सौतेली मां और सगी चाची इस वारदात की मास्टरमाइंड निकलीं।
ये भी पढ़ें –Jashpur Crime : अवैध संबंधों के चलते हुई युवक की हत्या, चार महीने बाद अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा
जानकारी के मुताबिक, बालक की हत्या बड़ी ही साजिश के तहत की गई। 14 वर्षीय निरंजन दो दिन पहले घर से लापता हुआ था, जिसके बाद परिजनों ने लवन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान उसका शव गांव से कुछ दूरी पर नदी किनारे झाड़ियों में दबा मिला। शव के हालातों को देखकर ही पुलिस को हत्या की आशंका हो गई थी।
जांच में यह सामने आया कि निरंजन की हत्या बेल्ट से गला घोंटकर की गई थी। इस अपराध को अंजाम देने के लिए आरोपियों को ₹50,000 की सुपारी दी गई थी। हत्याकांड में शामिल गोविंदा कोसले (27 वर्ष), मोंगरा धृतलहरे (25 वर्ष), मीना धृतलहरे (31 वर्ष) और तीन अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की तह तक पहुंचने के बाद पता चला कि सौतेली मां मीना और सगी चाची मोंगरा के मन में निरंजन के लिए नफरत थी। उन्हें शक था कि घर में उनके खिलाफ सौतेले बेटे की वजह से बातें बन रही हैं और पारिवारिक कलह बढ़ रही है। उन्होंने इस कारण से बालक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को रेत में दफना दिया था, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे। लेकिन पुलिस की तत्परता और गहन पूछताछ के बाद पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि इस संवेदनशील मामले में फॉरेंसिक और साइबर टीम की मदद ली गई, जिसके चलते इतनी जल्दी सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया।