दोस्त को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भड़का पति, फिर हुआ खौफनाक खूनी खेल

ग्रेटर नोएडा में अवैध संबंध के शक में कामगार की हत्या, ईंट से सिर कुचलकर मार डाला

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपने ही साथी की निर्मम हत्या कर दी। घटना नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय की निर्माणाधीन साइट की है, जहां रविवार देर रात शराब के नशे में एक कामगार ने अपने दोस्त की ईंट से वार कर जान ले ली।

ये भी पढ़ें –Raipur Crime : रायपुर में मिली सूटकेस में बंद युवक की लाश, सीमेंट डालकर फेंका गया शव, जांच में जुटी पुलिस

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गोलू कुमार (निवासी नीरपुर, थाना साहिबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार) के रूप में हुई है। वहीं आरोपी का नाम हरिमोहन है, जो बिहार के मोतिहारी जिले के मरहंगी थाना अंतर्गत विशनपुर वेराटांड गांव का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात आरोपी हरिमोहन और मृतक गोलू (जिसे साथी मोनू भी कहते थे) ने साथ बैठकर शराब पी थी। नशे में धुत गोलू, हरिमोहन की पत्नी के पास चला गया। तभी हरिमोहन ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिससे वह आग-बबूला हो गया।

ईंट से सिर पर कई वार

आक्रोशित हरिमोहन ने गुस्से में आकर पास में रखी ईंट उठाई और गोलू के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण गोलू लहूलुहान हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा।

ये भी पढ़ें –पत्नी की हैवानियत : 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को ट्यूबवेल हौज में फेंका

अस्पताल में हुई मौत

साइट पर मौजूद अन्य कामगारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले से था शक

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हरिमोहन को पहले से ही अपनी पत्नी और गोलू के बीच अवैध संबंध का शक था। इसको लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हो चुके थे। बीती रात की घटना इसी विवाद का नतीजा मानी जा रही है।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा  ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Related Articles